50 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, 84 की रिपोर्ट निगेटिव

कोविड-19 की जांच को लेकर विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में रह रहे 50 लोगों का स्वाब सैंपल संग्रह कर गुरुवार को जांच के लिए भेजा गया है, जबकि पूर्व में भेजे गये सैंपल में से 84 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2020 1:31 AM

कोडरमा बाजार : कोविड-19 की जांच को लेकर विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में रह रहे 50 लोगों का स्वाब सैंपल संग्रह कर गुरुवार को जांच के लिए भेजा गया है, जबकि पूर्व में भेजे गये सैंपल में से 84 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने बताया कि कोविड अस्पताल में भर्ती 29 में से 22 मरीजों के री-सैंपलिंग रिपोर्ट का इंतजार है. सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों द्वारा गुरुवार को 308 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. सभी को कोरेंटिन में रहने और इस दौरान किसी से भी नहीं मिलने की सख्त हिदायत दी गयी.

सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 86, मरकच्चो में 22, जयनगर में 154, सतगांवा में 35 व डोमचांच में एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हुई.

  • कोरोना अपडेट सैंपल कलेक्शन : 1704

  • निगेटिव रिपोर्ट : 1331

  • लंबित रिपोर्ट : 340

  • पॉजिटिव : 33

  • स्वस्थ हुए : 03

  • मौत 01

  • कुल स्क्रीनिंग : 25,180

  • होम कोरेंटिन : 12,224

  • सरकारी कोरेंटिन : 3554

  • 14 दिनों का होम कोरेंटिन पूरा : 15778

  • सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 06

  • डोमचांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 67

  • कोविड अस्पताल में भर्ती : 29

Next Article

Exit mobile version