19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा मुद्दे पर हुई वार्ता रही विफल

प्रखंड अंतर्गत मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ धरना गुरुवार को भी जारी रहा़

चंदवारा. प्रखंड अंतर्गत मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ धरना गुरुवार को भी जारी रहा़ इस दौरान चंदवारा अंचल के सभागार भवन में एसडीओ रिया सिंह, मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह की मौजूदगी में टोल प्रबंधन व धरना दे रहे लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई़ इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी भी हाल में स्थानीय वाहनों से टोल की वसूली नहीं होना चाहिए़ स्थानीय वाहनों के लिए अलग से लेन खोला जाये. साथ ही नौकरी में स्थानीय को प्राथमिकता दी जाये. हालांकि, वार्ता विफल रही़ इसके बाद समिति ने धरना को जारी रखने का निर्णय लिया़ वार्ता में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, प्रमुख मंजू देवी, महेंद्र यादव, शयामदेव यादव, धीरज कुमार अशोक सिंह, कृष्णा यादव व अन्य मौजूद थे़

गेट बंद करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

जयनगर. ककरचोली पंचायत के निकट फ्रंट कॉरिडोर को लेकर रेलवे द्वारा की गयी घेराबंदी में एक गेट खुला था, जिससे ग्रामीण आवागमन करते थे. गुरुवार को आरपीएफ उस गेट को बंद कराने पहुंची. वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध की वजह से जवान बिना गेट बंद किये लौट गये. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी स्थल पर आकर हमारी समस्या का निराकरण नहीं करती तब यह गेट बंद नहीं होने दिया जायेगा. चुनाव के समय हमलोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. उस समय डीडीसी के आश्वासन पर हमलोगों ने मतदान किया़ आज उन्होंने इस मामले में अपने हाथ खड़ा कर दिया. विरोध जताने वालों में रंजीत राणा, अर्जुन यादव, संजय सुमन, रोहित राणा, विनय सिंह, राजू पंडित, मुनिया देवी, जयप्रकाश यादव, विजय राणा आदि के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें