जागरूकता जिले में तेजी से चलाया जा रहा है टीबी खोज अभियान
मरकच्चो प्रखंड के जामु में सघन अभियान चलाया गया़
एक सप्ताह तक खांसी हो, तो बलगम जांच करायें:डॉ रमण :::हेडिंग 10कोडपी 25 घर-घर जाकर टीबी मरीजों की जानकारी लेते जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमाऱ प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार के नेतृत्व में इन दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है़ सोमवार को मरकच्चो प्रखंड के जामु में सघन अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान डॉ रमण ने ग्रामीणों को टीबी रोग से जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी को एक सप्ताह तक लगातार खांसी की शिकायत हो, तो तत्काल मरीज के बलगम की जांच करायें. उन्होंने ग्रामीणों को यक्ष्मा रोगियों के लक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपके आसपास इस तरह के लक्षण वाले मरीज हों, तो तत्काल इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दें. उन्होंने बताया कि सक्रिय टीबी खोज अभियान जिले में सात जून से चलाया जा रहा है और यह अभियान 24 जून तक जारी रहेगा़ अभियान के दौरान सहिया साथियों द्वारा यक्ष्मा के संवेदनशील क्षेत्र के प्रत्येक घर का सर्वे कर ऐसे मरीजों की पहचान की जायेगी और टीबी के संदिग्ध मरीजों की आवश्यक जांच की जायेगी़ उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्वे कर टीबी मरीजों की पहचान करना और समुचित इलाज कर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है़ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 में टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य है, उसी उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है