अपने कार्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें शिक्षक : डाॅ अनिल

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ अनिल कुमार महतो ने किया़ इस दौरान बीएड प्रशिक्षु अनामिका-सोनाली ग्रुप ने स्वागत नृत्य, विकास कुमार ने सोलो सॉग तथा अनामिका व नूतन कुमारी ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:45 PM

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ अनिल कुमार महतो ने किया़ इस दौरान बीएड प्रशिक्षु अनामिका-सोनाली ग्रुप ने स्वागत नृत्य, विकास कुमार ने सोलो सॉग तथा अनामिका व नूतन कुमारी ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं ज्योति प्रसाद, उमेश दांगी, समां परवीन, खुशबू रानी व आयुष रंजन ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और क्रियाकलापों पर विचार रखा. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन को सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर करता है. शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. राष्ट्र निर्माण व विकास में इनकी भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है़ शिक्षकों को अपने कार्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की आवश्यकता है़ कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार महतो, डॉ स्नेह प्रभा महतो व डॉ बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बीएड सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ मृदुला भगत, सचिव अविनाश कुमार सेठ ,उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसीमे, बैजनाथ प्रसाद स्नेही, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र ठाकुर, ग्रिजली विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गुप्ता, ग्रिजली विद्यालय के प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्राचार्या नीरजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version