ओवरब्रिज के नीचे से अस्थायी दुकानों को हटाया गया
शहर में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को झंडा चौक के आसपास ओवरब्रिज के नीचे चिह्नित पार्किंग स्थल में लग रहे विभिन्न अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया
झुमरीतिलैया : शहर में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को झंडा चौक के आसपास ओवरब्रिज के नीचे चिह्नित पार्किंग स्थल में लग रहे विभिन्न अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया. यह कार्रवाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार के नेतृत्व में की गयी.
बताया गया कि झंडा चौक, स्टेशन रोड, राजगढिया रोड, डॉक्टर गली आदि जगहों पर आनेवाले लोगों की वाहनों के लिए पार्किंग स्थल ओवरब्रिज के नीचे पूर्व से ही निर्धारित है, पर पार्किंग स्थल में लंबे समय से कई अस्थायी दुकान लग रही है, जिसके कारण उक्त जगह पर वाहनों की पार्किंग नहीं हो पा रही थी.
इसे देखते हुए ओवरब्रिज के निचले हिस्से में अस्थायी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को पूर्णतः हटाया गया. इओ ने बताया कि शहर को सुव्यवस्थित करने को लेकर नगर प्रशासन द्वारा प्रपोजल तैयार किया गया है. इस प्रपोजल में शहर की पार्किंग व्यवस्था से लेकर सब्जी, फल बाजार व टेंपो स्टैंड के लिए जगह चिह्नित है. उक्त प्रपोजल को धरातल पर उतारने को लेकर काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाने के उद्देश्य नयी व्यवस्था शहर में लागू की जायेगी.
तीन जगह अशोका होटल के पीछे सब्जी मंडी, बाजार समिति के समीप व सरकारी बस स्टैंड में सब्जी व फल बाजार लगाने की तैयारी है, जबकि टेंपो स्टैंड को बाजार से बाहर महाराणा प्रताप चौक और सुभाष चौक के करीब रखने की तैयारी है. बाजार के अंदर सिर्फ टोटो व रिक्सा को ही चलने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में नयी व्यवस्था लागू होगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, सफाई निरीक्षक राजू राम आदि शामिल थे.