निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर देर रात हटा जाम
थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 बेलटांड़ टू निवासी नरेश यादव उर्फ बाबू यादव पर दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद आरोपी द्वारा कीटनाशक खा लेने से हुई मौत का मामला बुधवार देर रात तक गर्म रहा़ नरेश
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 बेलटांड़ टू निवासी नरेश यादव उर्फ बाबू यादव पर दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद आरोपी द्वारा कीटनाशक खा लेने से हुई मौत का मामला बुधवार देर रात तक गर्म रहा़ नरेश यादव की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मामले में झूठे तरीके से फंसाने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व अन्य आरोपों के साथ बुधवार रात को सुभाष चौक पर रांची-पटना रोड को जाम कर दिया था़ उक्त सड़क जाम बुधवार रात 12 बजे समाप्त हुआ़ पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर जाम हटवाया़ जाम की वजह से रांची-पटना रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. शाम सात बजे शुरू हुआ सड़क जाम 12 बजे तक रहा़ इस दौरान मृतक के परिजन व अन्य लोग पूरी तरह आक्रोशित दिखे़ उनका कहना था कि नरेश यादव को फंसाया गया है़ गलत आरोप लगा उसे प्रचारित किया गया, इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली़ यही नहीं आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर समाचार चलाने वाले दो लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे़ देर रात तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, सीओ हलधर प्रसाद सेठी ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने, मृतक की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया़ इधर, मृतक की पत्नी मालती देवी के आवेदन पर पुलिस ने 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया है़ इसमें सोशल मीडिया पर न्यूज चलाने वाले दो युवक भी नामजद किये गये हैं. ज्ञात हो कि मुहल्ले की पांच व सात वर्षीय बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोप सामने आया था़ पीड़ित बच्चियों के पिता का आरोप था कि घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्चियां दूध लाने गयीं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
