11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा से गूंजा शहर

काली मंदिर से बाबा श्याम की निशान यात्रा की शुरुआत हुई.

झुमरीतिलैया. हो रही बाबा की नगरी में केसर चंदन का छिड़काव…, आयो सांवरिया सरकार नीले पर चढ़कर…, डोरी खींच कर रखियो यों है बाबा को निशान…, पैदल चालनीया के साथ चाला बाबा श्याम…, खाटूवाले श्याम धनी से हेत पुराना सा…, ओ दर्जी सील द निशान माने खाटू जाना सा…, हो गलती तेरी है सांवरिया फागुन दिखा दियो एक बार…, आ गया मैं दुनिया दारी सारी बाबा छोड़ कर…, सजना का शौकीन है कोई इसे… जैसे भजनों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर गायक अभिषेक सिंघल के भजन पर झूमते रहे. शहर के स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर से बाबा श्याम की निशान यात्रा की शुरुआत हुई. इसकी शुरुआत पंडित अनिल आचार्य एवं विजय उपाध्याय ने निशान पूजा कर की. इसमें यजमान के रूप में हिमांशु केडिया, प्रीति केडिया शामिल हुए. जबकि बाबा श्याम के रथ और एक सुसज्जित वाहन में सजे विभिन्न देवी-देवताओं के दरबार के समक्ष लड्डू गोपाल राजगढ़िया ने नारियल पधार कर एवं हरी झंडी दिखा कर निशान यात्रा को रवाना किया. निशान यात्रा शहर के झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप होती हुई आयोजन स्थल शिव वाटिका पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के जयकारों से शहर गुंजायमान होता रहा. वहीं ढोल नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया. निशान यात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में नजर आये. निशान यात्रा में सबसे आगे एक बाबा श्याम का निशान एवं एक वीर हनुमान का निशान संजय शारडा एवं प्रवीण सिंह के साथ 351 निशान लेकर श्रद्धालु चल रहे थे. शिव वाटिका में किया निशान अर्पित

शिव वाटिका में श्रद्धालुओं ने निशान अर्पित करने के बाद अपने-अपने घरों में ध्वज लहराने के लिए ले गये. वहीं लड्डू गोपाल की सामूहिक पूजा अर्चना हुई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में दीपेश जेठवा, संगीता जेठवा के अलावा कार्यक्रम के संयोजक विवेक सहल, सीमा सहल, सह संयोजक मनोज लड्ढा रश्मि लड्ढा, प्रवीण सिंह, मधु सिंह, संजय नरेडी, ममता नरेडी, संजय शारडा, सुनीता शारडा, मनोज जोशी, सुजाता जोशी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं दोपहर में कोलकाता से आये सुंदर कांड वाचक हरीश भारती ने सुंदरकांड का पाठ कराया. इसमें यजमान के रूप में मनोज केडिया और रश्मि केडिया शामिल हुए. इस दौरान मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी… की गूंज से पूरा शिव वाटिका गुंजायमान होता रहा. इस दौरान बाबा का अलौकिक शृंगार, सवा मणि प्रसाद, छप्पन भोग बाबा श्याम को अर्पित किया गया. ज्योत प्रज्ज्वलन विकास वैश्यकियार व ज्योति वैश्यकियार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम शरण में आजा रे के सुजीत लोहानी, अरविंद चौधरी, संतोष लड्ढा, संजू पिलानिया, अविनाश कपसीमे, संदीप लोहानी, विपुल चौधरी, रवि दाहिमा, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, संजय अग्रवाल, आयुष पोद्दार, संजय सूद, जय दाहिमा, उमंग कंदोई, तन्मय लड्ढा, चंद्रशेखर जोशी, वत्सल कंदोई, मनोज जोशी, शुभम कुमार, चिंटू अग्रवाल, प्रवीण जोशी, ऋषभ सिंह, आर्यन हर्षराज, सीताराम केसरी, विवेक कुमार, रणधीर कपसीमे, अजय शर्मा, विकास अठघरा, जोशी कुमार, महावीर खेतान, चिंटू अग्रवाल, युवराज सहल, उमेश जोशी, प्रिंस सहल, सज्जन शर्मा, संजय खेमानी, विजय अग्रवाल, सुधीर कुमार, आशीष भदानी, सत्यम कुमार, उदय बडगवे, रितेश सिंह, विनोद सोनी, रवि कुमार लोहानी, मनोज सोनी, पीयूष सहल, यश बंसल, सुजाता जोशी, सुनीता शारडा, शालिनी दाहिमा, पूनम सहल, वंशिका जोशी, कृतिका मोदी, पिंकी खेतान आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें