तूल पकड़ रहा समिति का विवाद, डीसी से शिकायत
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बंगला का आंतरिक विवाद तूल पकड़ रहा है़ समिति के तथाकथित अध्यक्ष बबलू सोनकर के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए भाजपा नेताओं व अन्य ने अब उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मुलाकात कर शिकायत की है़
कोडरमा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बंगला का आंतरिक विवाद तूल पकड़ रहा है़ समिति के तथाकथित अध्यक्ष बबलू सोनकर के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए भाजपा नेताओं व अन्य ने अब उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मुलाकात कर शिकायत की है़ सभी ने सोनकर पर समिति पर पर कब्जा जमाने और मनमानी का आरोप लगाया है़ लोगों ने शुक्रवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा़ भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी और जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में लोगों ने समिति के तथाकथित अध्यक्ष पर दुर्गापूजा मंडप और समिति की संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया़ ज्ञापन में बताया गया कि बबलू सोनकर ने मंदिर मंडप को बारातियों के ठहरने और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किराये पर देना शुरू कर दिया़ इसके परिणामस्वरूप शराब और अन्य अनुचित गतिविधियों से मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है़ मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया है कि बबलू सोनकर ने बिना किसी अनुमति और सहमति के दुर्गा मंडप को तोड़ दिया और वहां रखे टाइल्स को अपने घर भिजवा दिया़ विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की गयी. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गत छह वर्षों में मंदिर की राशि में 30-35 लाख रुपये का गबन किया गया है़ इसके अलावा, मंदिर के भवन और मैदान को 10 लाख रुपये में व्यावसायिक उपयोग के लिए लीज पर दे दिया गया, जबकि समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और नई समिति का गठन होना अनिवार्य है़ ज्ञापन ने प्रशासन से मांग की कि दुर्गा पूजा समिति अड्डी बंगला का पुनर्गठन पारदर्शी तरीके से किया जाये. लोगों ने यह भी कहा है कि तथाकथित अध्यक्ष पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, आलोक सरकार, आलोक यादव, अमित जायसवाल, रोहित केसरी व अन्य शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है