पूरी होने को है कोरेंटिन अवधि अब रोजगार का है इंतजार
पूरी होने को है कोरेंटिन अवधि अब रोजगार का है इंतजार
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की कोरेंटिन अवधि पूरी होने को है. अब इन्हें यहां से निकलने तथा होम कोरेंटिन के बाद रोजगार का इंतजार है. हालांकि सरकार द्वारा पानी रोको पौधा रोपो तथा डोभा निर्माण में इन्हें रोजगार देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जदूरों की स्वास्थ्य जांच की.
कई जगहों पर काम भी शुरू हो गया है. वहीं कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को घुरमुंडा में सीएचओ दीपाराम ने बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को 28 दिनों के लिए कोरेंटिन में भेजा तथा उनकी स्वास्थ्य की जांच की.
तमाय में एएनएम शीला कुमारी व बीटीटी प्रकाश चंद्र राय ने कोरेंटिन लोगों की स्वास्थ्य जांच की. वहीं सतडीहा व योगियाटिल्हा के कोरेंटिन सेंटरों में सीएचओ खुशाला राम, एएनएम शकुंतला कुमारी, नीलू कुमारी, सहिया कंचन देवी, सेविका सरिता रानी, संगीता देवी आदि ने कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों का हाल चाल लिया. इधर, अलगडीह में एएनएम रेणु देवी, रेभनाडीह में नूतन कुजूर, तेतरौन में सेविका रूबी देवी ने म