Loading election data...

गोशाला पावर सब स्टेशन में पहला स्मार्ट फीडर मीटर लगा

जिले के गोशाला पावर सब स्टेशन में गुरुवार को पहला स्मार्ट फीडर मीटर लगाया गया़ यह कदम जिले में ऊर्जा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया है़ मौके

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:00 PM
an image

झुमरीतिलैया. जिले के गोशाला पावर सब स्टेशन में गुरुवार को पहला स्मार्ट फीडर मीटर लगाया गया़ यह कदम जिले में ऊर्जा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया है़ मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता विनय कुमार और कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने स्मार्ट फीडर मीटर की उपयोगिता और इसके लाभ के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर जैसे आंकड़ों को वास्तविक समय में प्रदर्शित करता है, इससे ऊर्जा वितरण को बेहतर तरीके से अनुकूलित किया जा सकेगा और किसी भी संभावित समस्या का तुरंत पता लगाया जा सकेगा़ उन्होंने बताया कि स्मार्ट फीडर मीटर से ग्रिड दक्षता और विश्वसनीयता में सुधार होगा़ ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलन बेहतर होगा़ दोषों का पता लगाना और उनकी प्रतिक्रिया में तेजी आयेगी़ ग्राहक संतुष्टि और जुड़ाव में वृद्धि होगी़ स्मार्ट ग्रिड पहल और अक्षय ऊर्जा के एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा़

सभी फीडर और ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना

तिलैया के सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो ने बताया कि स्मार्ट फीडर मीटर को ठीक से कॉन्फिगर किया गया है. यह उपयोगिता कंपनी के सिस्टम के साथ प्रभावी तरीके से संवाद कर रहा है़ जिले के सभी फीडर और ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की योजना है. टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियर अक्षय त्रिवेदी ने बताया कि स्मार्ट फीडर मीटर का इंस्टॉलेशन पूरी तरह से सफल रहा है़ यह प्रणाली ऊर्जा वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की तुरंत पहचान कर उसे दूर करने में सक्षम है़ वरिष्ठ इंजीनियर सुरेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अब्दुल और रोहित कुमार ने इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने में अहम भूमिका निभायी. कनिष्ठ अभियंता तिवारी ने बताया कि इस योजना को समय पर पूरा करने और इसे जिले के अन्य हिस्सों में विस्तारित करने के लिए टीम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है़ इस तकनीक के लागू होने से न केवल शहरी क्षेत्रों, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बेहतर ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी़ स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में सहायक होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version