दलित शोषण मुक्ति मंच ने किया मनुस्मृति का दहन कार्यक्रम
दलित शोषण मुक्ति मंच कोडरमा के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास के नेतृत्व में बुधवार को आंबेडकर पार्क कोडरमा में मनुस्मृति का दहन कार्यक्रम किया गया़
कोडरमा. दलित शोषण मुक्ति मंच कोडरमा के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास के नेतृत्व में बुधवार को आंबेडकर पार्क कोडरमा में मनुस्मृति का दहन कार्यक्रम किया गया़ मौके पर दिनेश ने कहा कि संविधान लागू होने के पूर्व भारत में मनुस्मृति आधारित व्यवस्था थी, जो शोषण पर आधारित थी. डॉ भीमराव आंबेडकर ने आज से 97 वर्ष पूर्व मनुस्मृति को जलाया था़ संविधान द्वारा लोगों को जो कुछ भी स्वतंत्रता व समानता मिला है, आज के सत्ताधारी लोग देश की आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी मनुवादी व्यवस्था कायम करने की कोशिश में है़ं जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश पासवान ने कहा कि मनुस्मृति एक काल्पनिक व्यवस्था को बताती है जो किसी भी समाज के लिए उपयुक्त नहीं है़ झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि केंद्र की सरकार संविधान विरोधी है, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि मनुस्मृति व्यवस्था कायम करने वाले राजनीतिक व्यक्ति से हमें सतर्क रहने की जरूरत है़ इस अवसर पर शंभु पासवान, राजकुमार पासवान, बाबूलाल पासवान, सत्येंद्र कुमार, रमेश प्रजापति, संजय कुमार दास, कृष्णा कुमार पासवान, रंजीत रजक, संतोष पासवान, आदित्य पासवान, मिलन दास, राजेश रजक, दुर्गा राम, विजय दास, दिलीप पासवान, आनंद कुमार दास, विजय पासवान आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है