रील बनाने के लिए घर से भागी थी बच्ची, लौटी
थाना अंतर्गत पानी टंकी रोड निवासी एक महिला ने शनिवार को अपनी 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का संदेह जताते हुए थाना में आवेदन दिया था. देर शाम उक्त बच्ची खुद घर लौट आयी.
झुमरीतिलैया. थाना अंतर्गत पानी टंकी रोड निवासी एक महिला ने शनिवार को अपनी 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का संदेह जताते हुए थाना में आवेदन दिया था. देर शाम उक्त बच्ची खुद घर लौट आयी. पता चला कि वह रील बनाने के चक्कर में घर से निकल गयी थी. महिला ने थाना में दिये आवेदन में बताया था कि वह शनिवार को किसी काम से बाजार गयी थी़ जब वापस लौटी तो देखा कि उनकी बच्ची घर में नहीं थी. आस पड़ोस में खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. उन्होंने घर के बगल के ही रहनेवाली दो नाबालिग लड़कियों पर बच्ची के अपहरण का संदेह जताया था. महिला ने बताया था कि उनके घर के बगल में रहने वाली दो नाबालिग उसकी बेटी को हमेशा बहला-फुसला कर अपने घर ले जाया करती थी़ जब से मेरी बच्ची घर से लापता हुई है, तभी से वे दोनों भी घर से गायब हैं. महिला के अनुसार घर के बगल में रहनेवाली दोनों नाबालिग ने उनकी बेटी को रील बनाने की लत लगा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है