बहनोई को बचाने गयी युवती पर हमला, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भादोडीह में एक लड़की पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है़ घायल की पहचान 19 वर्षीय रूमी खातून (पिता शमसुद्दीन खान) के रूप में हुई है़

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:59 PM
an image

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के भादोडीह में एक लड़की पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है़ घायल की पहचान 19 वर्षीय रूमी खातून (पिता शमसुद्दीन खान) के रूप में हुई है़ घटना को लेकर घायल युवती के पिता शमसुद्दीन खान ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है़ उन्होंने बताया है कि उनके दामाद साहेब खान रविवार रात करीब 10 बजे बाजार से घर जा रहे थे़ इसी दौरान भादोडीह उर्दू विद्यालय के पास अरमान मल्लिक, फिरोज खान, इरफान अंसारी, मिस्टर खान व अन्य युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी़ इसकी सूचना पाकर रूमी व उसके एक अन्य बहनोई हरून खान मौके पर पहुंचे़ इतने में अरमान व उसके भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने उनलोगों पर पथराव कर दिया़ अरमान मल्लिक ने रूमी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गयी. परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और आनन फानन में उसे झुमरीतिलैया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया़ सदर में प्रारंभिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया़ वहीं रांची में उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे कलकत्ता रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है़ पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में आरोपी फिरोज व इरफान को हिरासत में लिया है, घटना का मुख्य आरोपी अरमान मल्लिक फरार है़ थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version