झूठों की जमात को कोडरमा में मिलेगा करारा जवाब : भाजपा
कीचड़ उछालने में व्यस्त हैं
कोडरमा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा है कि कोडरमा में इन दिनों झूठ बोलने वालों की जमात सक्रिय हो गयी है, जो तथ्यहीन बातों के आधार पर कीचड़ उछालने में व्यस्त है, लेकिन ऐसे लोगों को याद रखना चाहिए कि कीचड़ में ही कमल खिलता है और इस बार भी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलेगा़ उन्होंने जारी बयान में कहा है कि सत्ता के संरक्षण में ढिबरा का काला कारोबार करने वाले और ढिबरा चुन कर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने वालों के पेट पर लात मारने वाली चंपाई सरकार की चरण वंदना करने वाले लोग ढिबरा के मसले पर सांसद और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.