प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से सजाया
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में शनिवार से शुरू हुए श्री अखंड पाठ साहिब का समापन सोमवार सुबह 11 बजे हुआ़
झुमरीतिलैया़ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में शनिवार से शुरू हुए श्री अखंड पाठ साहिब का समापन सोमवार सुबह 11 बजे हुआ़ कार्यक्रम की शुरुआत वाहे गुरु गोबिंद सिंह के उच्चारण से हुई. बच्चों ने भी गुरु महाराज के शब्दों का गायन कर समागम को भक्तिमय बना दिया़ प्रबंधक समिति ने बताया कि रात 9:30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. वहीं हरमिंदर जी पटना साहिब से आये भाई विक्रम सिंह शबद-कीर्तन किया. बच्चों और युवाओं ने शबद गायन में उत्साहपूर्वक भाग लिया़ इधर, प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूरा परिसर गुरबाणी से गूंज रहा है. मंगलवार को विशेष दीवान सुबह 11 बजे होगा, जिसकी समाप्ति के बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा.
गुरु गोबिंद सिंह जी को याद किया
झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती दी गयी. प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया़ वहीं विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन हमें सच्चाई और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है़ मंच संचालन आचार्य प्रभात सौरव ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है