सहमति के बाद टोल प्लाजा पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म
मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा का छह जनवरी से नवनिर्मित मदनगुंडी टोल प्लाजा परिसर में जारी अनिश्चितकालीन धरना शनिवार देर रात प्रशासनिक वार्ता के बाद समाप्त हो गया.
चंदवारा. मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा का छह जनवरी से नवनिर्मित मदनगुंडी टोल प्लाजा परिसर में जारी अनिश्चितकालीन धरना शनिवार देर रात प्रशासनिक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वार्ता में टोल प्लाजा प्रबंधन के पदाधिकारी, समिति के पदाधिकारियों के साथ डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजय कुमार शामिल हुए. मौके पर कोडरमा जिला के जेएच12 व बरही अनुमंडल के सभी प्रखंड के निजी वाहनों को मदनगुंडी टोल प्लाजा में टोल मुक्त करने पर सहमति बनी. अगर इन दोनों क्षेत्र के रहनेवाले लोगों के पास किसी भी दूसरे जिला व राज्य का वाहन है तो वे इस क्षेत्र का आधार कार्ड व गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाकर टोल से मुक्त का लाभ ले सकते हैं. वहीं झारखंड सरकार के नियमानुसार प्रत्येक औद्योगिक स्थल या निजी उपक्रम में स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने, पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले लोगों की सभी प्रकार के छोटे-बडे व्यवसायिक में पिकअप वैन, टैंकर, चार चक्का गाड़ी, पानी टैंकर व नेशनल परमिट की सारी गाड़ियां टोल से मुक्त रहेगी. इस छूट से हाइवा बाहर रहेगे, लेकिन वैसे लोग जिनके पास कोडरमा से बाहर की गाड़ियां हैं, वे अपना आधार व गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिखाकर इसका लाभ ले सकते हैं. वहीं कोडरमा जिला अन्तर्गत के सभी व्यवसायिक वाहन (5 किलोमीटर की परिधि से बाहर वाले) का मदनगुंडी टोल प्लाजा में शुल्क आधा लगेगा. वैसे लोग जो कोडरमा जिला के रहनेवाले हैं, लेकिन उनका वाहन कोडरमा से बाहर किसी दूसरे जिला या राज्य का है, तो उन्हें अपना आधार कार्ड और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाकर इस छूट का लाभ ले पायेंगे. वहीं कोडरमा जिला का सारा स्कूल बस टोल से मुक्त रहने आदि मुद्दों पर सहमती बनी. मौके पर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष महादेव राम, समाजसेवी अरविंद यादव, संयोजक कृष्णा यादव, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार यादव, संघर्ष समिति कोषाध्यक्ष अज्जू सिंह, सक्रिय सदस्य सुरेंद्र भाई मोदी, पूर्व विधायक बरही उमाशंकर अकेला यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष कोडरमा श्यामदेव यादव, जिप सदस्य केदार यादव, रविशंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव, धीरज कुमार, कांग्रेस प्रदेश महासचिव कांग्रेस मनोज सहाय पिंकू, समाजसेवी अशोक सिंह, भारत नौजवान सभा संयोजक कोडरमा उदय द्विवेदी, भाजपा नेता रामनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे़
पांच दिन तक चले धरना में कई लोग हुए शामिल
पांच दिन तक चले अनिश्चितकालीन धरना में बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्टा के पूर्व विधायक जानकी यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, बरही जिप सदस्य गणेश यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, उमेश यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुंशी यादव, पूर्व मुखिया धीरज कुमार, कांग्रेस महासचिव मनोज सहाय पिंकू, नौजवान सभा के उदय द्विवेद्वी, धीरज यादव, चरणजीत सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र सिंह, चंदवारा प्रमुख प्रतिनिधि टिंकू वर्णवाल, रघुवीर यादव, चंदवारा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, पूर्व उप प्रमुख महेंद्र यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रसाद यादव, सुभाष यादव, मनोज दास, मनोज रविदास, अरुण यादव, अनिल यादव व बीरेंद्र यादव शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है