12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु की निकाली गयी क्रूस यात्रा

लोगों ने प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद किया़

कोडरमा बाजार. मसीही समुदाय का त्याग और बलिदान का प्रतीक गुड फ्राइडे का त्योहार शुक्रवार को जिले में शांति और सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति आश्रम स्थित चर्च में गुड फ्राइडे का त्योहार पारंपरिक रीति रिवाज से मनाते हुए मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद किया़ चर्च के फादर पात्रिक मिंज और पौलुस खलखो के नेतृत्व में गुड फ्राइडे के मौके पर प्रभु यीशु की क्रूस यात्रा निकाली गयी. यात्रा चर्च के मुख्य द्वार से शुरू हुई़ प्रभु यीशु की क्रूस यात्रा के दौरान 14 जगहों पर क्रूस को रखा गया और सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी. इसके उपरांत चर्च में फादर पात्रिक मिंज के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. इस दौरान प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए फादर पौलुस बखला ने कहा कि देश और दुनिया मे शांति और प्रेम कायम करने तथा मानव जीवन के कल्याण के लिए प्रभु ने अपने जीवन का त्याग किया था़ उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का मानना था कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है, बिना किसी के साथ भेदभाव किये सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए़ उन्होंने कहा कि पाप से ग्रसित मानव जाति की मुक्ति और कल्याण के लिए यीशु ने अतुलनीय और अपमानजनक दुःख झेला और क्रूस पर अपने प्राण का बलिदान कर दिया़ उनका पुनरुत्थान पाप व मृत्यु पर विजय पताका है, हम सभी प्रभु के बताये मार्ग पर चल कर ही हम उनकी सच्ची संतान बन सकते है़ं मौके पर पवन माइकल कुजूर, डॉ विमल प्रसाद, रवि बाड़ा, वाल्टर तिग्गा, अनिल हांसदा सहित संत क्लेयर्स, सुजानपुर, मरियमपुर, झुमरीतिलैया आदि जगहों से मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें