अभियान की शुरुआत का हुआ लाइव प्रसारण

बाल विवाह पर रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:03 PM

कोडरमा बाजार. बाल विवाह पर रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नयी दिल्ली में किया़ दिल्ली से कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया़ इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले भर में किया गया़ कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ने स्थानीय पहल और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी कार्यालयों में हुआ़ इस दौरान लोगों ने बाल विवाह मिटाने का संकल्प लिया़ मौके पर दिनेश कुमार पाल, दीपू कुमार, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version