सतगावां में भटक कर पहुंचा व्यक्ति, घंटों बाद ली सुधि
शासन प्रशासन समय पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहने का भले ही दावा करता है, पर समय पर यह नहीं दिखता़
सतगावां. शासन प्रशासन समय पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहने का भले ही दावा करता है, पर समय पर यह नहीं दिखता़ कुछ इसी तरह की तस्वीर सोमवार को सतगावां में दिखी़ दरअसल, रामडीह में रविवार की रात एक व्यक्ति भटक कर पहुंच गया़ अनजान व्यक्ति के गांव में भटककर पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों ने सतगावां पुलिस को दी, पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया गया़ ठंड में पूरी रात उक्त व्यक्ति ने किसी तरह गांव में गुजारा़ सुबह में एक बार फिर थाना प्रभारी को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने का आश्वासन के बाद भी पुलिस नहीं आयी. बाद में स्थानीय समाजसेवियों व लोगों ने मामले की जानकारी डीसी मेघा भारद्वाज, बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाईक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ रामाशीष चौधरी को दी.इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया़ हालांकि, इस दौरान 108 एंबुलेंस की मनमानी भी देखने को मिली़ जानकारी के अनुसार डीसी के निर्देश पर सोमवार को उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया़ साथ ही उसका बाल काटकर स्नान कराने के बाद वस्त्र और कंबल दिया गया़ चिकित्सा पदाधिकारी रामाशीष चौधरी ने उसे खाना खिलाया़ इसके पूर्व बबलू सिंह द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया़ एंबुलेंस आयी तो जरूर, लेकिन उक्त व्यक्ति को देखकर छोड़ कर एंबुलेंस चली गयी. ग्रामीणों ने एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है