दंडाधिकारी ने समझा-बुझा कर सड़क निर्माण चालू कराया

थाना क्षेत्र के महथाडीह के समीप लकराही मौजा में सड़क निर्माण कार्य पिछले दिनों जगदीशपुर निवासी ऋषिदेव प्रसाद यादव व उनके परिजनों द्वारा अपनी रैयती जमीन बता कर रुकवा दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:41 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के महथाडीह के समीप लकराही मौजा में सड़क निर्माण कार्य पिछले दिनों जगदीशपुर निवासी ऋषिदेव प्रसाद यादव व उनके परिजनों द्वारा अपनी रैयती जमीन बता कर रुकवा दिया था. इस संबंध में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त कोडरमा को जमीन में आपत्ति रहने के मामले को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट नियुक्त की गयी. मजिस्ट्रेट के रूप में जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव व थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने रविवार को कार्य स्थल पर पहुंचकर काम चालू कराया. बताया जाता है कि उक्त सड़क सतगावां से कोडरमा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. यह सड़क कई वर्ष से बनी हुई है. सतगावां से ढाब तक पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ऋषिदेव प्रसाद यादव ने सड़क में 37.5 डिसमिल जमीन रैयती कहकर कार्य को बाधित कर रखा था, जिसे समझा-बुझा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया. जमीन मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस अवसर पर पथ निर्माण के सहायक अभियंता साकेत ठाकुर, कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार, एएसआई दिनेश मुर्मू सहित दर्जनों पुलिसबल के जवान मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version