बागीटांड़ में होगा मुख्य समारोह, डीसी करेंगी झंडोत्तोलन
जिले भर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं के कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जायेगा़
कोडरमा. जिले भर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं के कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जायेगा़ जिले का मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम कोडरमा में होगा़ यहां मुख्य अतिथि उपायुक्त मेघा भारद्वाज सुबह 09:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगी़ झंडोत्तोलन से पहले उपायुक्त परेड का निरीक्षण करेंगी़ वहीं जिला प्रशासन की उपलब्धियों व आगामी योजना को जनता के सामने रखेगी़ मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी़ साथ ही बेहतर कार्य को लेकर कुछ पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा़ मुख्य समारोह स्थल के साथ ही जिले के विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है़ इन जगहों पर कार्यालय प्रमुख झंडोतोलन करेंगे़ वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर झुमरीतिलैया बाजार सहित अन्य जगहों पर तिंरगा की खूब बिक्री हुई़
कहां कितने बजे झंडोत्तोलन
उपायुक्त आवास 8:00 बजे सुबह, बागीटांड़ स्टेडियम कोडरमा 09:05 बजे, समाहरणालय भवन 10:30 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:35 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय 10:40 बजे, जिला परिषद कार्यालय 10:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय 10:50 बजे, वन प्रमंडल कार्यालय 11:05 बजे व पुलिस लाइन चंदवारा 11:20 बजे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है