पांच रुपये में जरूरतमंदों को मिलता है पौष्टिक भोजन

कोडरमा स्टेशन के पास चल रहे अनोखे सेवा अभियान के तहत मात्र पांच रुपये में जरूरतमंदों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है़ इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की गयी थी. वर्तमान में यहां प्रतिदिन 150-220 लोग भोजन करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:30 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा स्टेशन के पास चल रहे अनोखे सेवा अभियान के तहत मात्र पांच रुपये में जरूरतमंदों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है़ इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की गयी थी. वर्तमान में यहां प्रतिदिन 150-220 लोग भोजन करते हैं. इस अभियान किसी संस्था के अधीन नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयास है़ मधुसूदन दारूका की अड्डी बंगला रोड स्थित फैक्ट्री में भोजन तैयार होता है़ खाने की गुणवत्ता की जांच रोज की जाती है, ताकि जरूरतमंदों को अच्छा और ताजा भोजन मिल सके़ यह अभियान इसलिए भी खास है, क्योंकि खाने वाले महसूस करते है कि वे मुफ्त में नहीं खा रहे हैं, पांच रुपये की न्यूनतम राशि देकर आत्मसम्मान भी बना रहता है. सोमवार को कनाडा निवासी राकेश वर्णवाल ने अपने जन्मदिन पर 196 जरूरतमंदों को भोजन कराया. राकेश वर्णवाल तिलैया निवासी रवि मोदी के जमाई हैं. संस्था के मुख्य सहयोगियों में मधूसुदन दारूका, विकास दारूका, अरुण मोदी, अमित जैन, विकास गुप्ता, कमल दारूका, माया दारूका, श्रूति दारूका, मुन्ना जैन, ऋतू दारूका, नेहा बजाज, चंद्रशेखर जोशी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version