18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के शासन में गायब हो गयी अभ्रक की चमक : विनोद

दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

जयनगर. इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सिंह ने सोमवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बदलाव के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के शासन काल में अभ्रक की चमक फीकी पड़ गयी और बेरोजगारी बढ़ गयी़ वर्तमान सांसद ने कभी बेरोजगारी को मुद्दा नहीं बनाया़ दस वर्षों में जनता का एक भी सवाल न तो सड़क पर सुनाई दिया और न ही सदन में गूंजा़ सपने दिखा कर भारी वोट लेने वाली कोडरमा की सांसद ने जनता को भारी चोट देने का काम किया है़ जनता के सभी सपने बिखर गये, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ गयी़ केंद्रीय शिक्षा मंत्री होने के बाद भी कोडरमा व गिरिडीह जिला में शिक्षा के क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं आया़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में गरीबों, दलितो, किसानों और मजदूरों पर अन्याय बढ़ा. सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रोजगार प्राप्त लोगों का भी रोजगार छीन लिया़ केंद्र सरकार ने देश चलाने की बजाय विपक्षी दल के नेताओं को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया है, सरकारी एंजेसियों का दुरुपयोग हुआ है़ आज देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है इसे बचाने के लिए मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है़ उन्होंने कहा कि सांसद ऐसा चुने, तो आपकी सुने़ अभियान के दौरान झाममो जिला सचिव श्यामदेव यादव, रामेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता विजय पासवान, मुन्ना यादव, मो़ इब्राहिम, कांग्रेस नेता मिस्वाउद्वीन खान, त्रिवेणी सिंह, अजय सिंह, आप नेता लक्ष्मण यादव, पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, चांद अख्तर , हकीम खान, श्रीकांत ठाकुर, असगर अंसारी, इंद्रदेव यादव, बीरेंद्र यादव, कुलेश्वर सिंह, बासुदेव यादव, बिहारी यादव, बलराम राणा, बलराम यादव, रामजी पासवान, संजय पासवान, सुभाष प्रसाद यादव, राजेंद्र दास, संजीव दास, भरत दास, भीम दास सहित इंडिया गठबंधन घटक दल के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे़ श्री सिंह ने गडगी, घरौंजा, खरियोडीह, योगियाटिल्हा, जयनगर, सतडीहा, चेहाल, करियावां, हिरोडीह, डंडाडीह, रूपायडीह, घंघरी, गोहाला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें