जिले भर में शान से फहराया गया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर जिले भर में पूरे आन, बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया़ विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों व संगठनों के कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम हुए़

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 8:16 PM

कोडरमा़ गणतंत्र दिवस पर जिले भर में पूरे आन, बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया़ विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों व संगठनों के कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम हुए़ जिले का मुख्य समारोह कोडरमा स्थित बागीटांड़ स्टेडियम में हुआ़ यहां मुख्य अतिथि डीसी मेघा भारद्वाज ने झंडोत्तोलन किया़ उनके साथ मौजूद एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सौमित्र शुक्ला व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने तिरंगे को सलामी दी़ डीसी ने परेड का निरीक्षण किया़ जिला पुलिस बल व एनसीसी कैडेट तथा विद्यालय के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया. मौके पर डीसी ने जिला की उपलब्धियां गिनायी और भविष्य की योजनाओं को सामने रखा़ डीसी ने कहा कि संपूर्ण शिक्षा कवच के तहत बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है़ जिला को अभ्रक नगरी के साथ-साथ पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है़ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है़ समारोह के दौरान डीसी सहित अन्य अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व अन्य को सम्मानित किया़ बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों को भी सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, डीटीओ विजय कुमार सोनी व अन्य पदाधिकारी, कर्मी आदि मौजूद थे़

परेड में गृह रक्षा वाहिनी को मिला प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस कोडरमा प्रथम प्लाटून, जिला पुलिस कोडरमा द्वितीय प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन विभाग कोडरमा, सैनिक स्कूल तिलैया डैम, सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरीतिलैया, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो द्वारा मार्च पास्ट किया गया़ साथ ही बैंड ग्रुप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोडरमा, सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरीतिलैया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर के बच्चों ने बैंड का प्रदर्शन किया़ परेड में गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा ने प्रथम, सैनिक स्कूल तिलैया डैम ने द्वितीय व जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ इन्हें डीसी व अन्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़

झांकी में समाज कल्याण विभाग को प्रथम

मुख्य समारोह स्थल पर 10 विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया़ जिला ग्रामीण विकास शाखा, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, समग्र शिक्षा अभियान कोडरमा, परिवहन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि उद्यान एवं पशुपालन विभाग, नगर पर्षद/नगर पंचायत कोडरमा, उत्पाद विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जेएसएलपीएस द्वारा झांकी निकाली गई़ झांकी में समाज कल्याण विभाग को प्रथम, जिला ग्रामीण विकास शाखा को द्वितीय और परिवहन विभाग को तीसरा पुरस्कार मिला़

कहां किसने किया झंडोत्तोलन

डीसी ऑफिस व समाहरणालय भवन में डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी ऑफिस व पुलिस लाइन चंदवारा में एसपी अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में डीडीसी ऋतुराज, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रिया सिंह, सदर अस्पताल में सीएस डॉ अनिल कुमार, कोडरमा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुषमा देवी, तिलैया थाना में प्रभारी विनय कुमार, आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार, नगर पर्षद कार्यालय में प्रशासक अंकित गुप्ता, नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय में प्रशासक शंभू प्रसाद कुश्वाहा, कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में पणन सचिव राकेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया़ झंडोत्तोलन के बाद डीसी व अन्य पदाधिकारियों ने कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version