प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया
प्रो-कबड्डी लीग -I की तैयारियों को लेकर सीएच स्कूल मैदान में तैयारी जारी है. जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह की देखरेख में मैदान के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों को सजाने के काम किया जा रहा है. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा बंटी व सचिव धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रथम कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 22 से 24 अप्रैल के बीच स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में दूधिया रोशनी में होना है. इसको लेकर 18 अप्रैल से सीएच स्कूल मैदान को सजाने के काम शुरू कर दिया गया है. वहीं 20 अप्रैल को मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ट्रॉफी के साथ-साथ सभी टीमों की जर्सी व प्रतियोगिता में शामिल होने वाले मैच ऑफिशियल का ड्रेस लांच होगा. इसमें कबड्डी संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी टीम के फ़्रेंचाइज़ मालिक, कोच व कप्तान के अलावा शहर के कई गणमान्य मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में दस फ़्रेंचाइज़ टीमें अपना दम दिखाएंगे. इसमें जेनिज ग्लैडिटर्स, जैन द सुपर जाइंट्स, सेक्रेड टाइटंस, मॉडर्न मिरेकल, चंदा चैंपियन, लक्ष्मण लायंस, आदर्श पेंथर्स, कौंडनिया सुपर किंग्स, रूपम टैलेंट व बी आर वॉरियर्स शामिल हैं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संघ के सरंक्षक प्रमोद कुमार, सुनील जैन, लक्ष्मण यादव, अविनाश सेठ, उपाध्यक्ष तौफ़ीक़ हुसैन, विकास कुमार, संयुक्त सचिव विजय साहू, जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सह टूर्नामेंट कमेटी चेयरमैन विशाल सिंह, दीपक कुमार, टेक्निकल हेड कुंदन राणा, धीरज पांडेय, राजू रंजन सिन्हा, अमित राय, सुनील साव, राहुल कुमार, नवाज़ दिलशान, आकाश कुमार आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

