22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकादशी व्रत उद्यापन महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

प्रखंड के ग्राम तिलोकरी में श्री श्री 108 एकादशी व्रत उद्यापन श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

प्रतिनिधि, जयनगर

प्रखंड के ग्राम तिलोकरी में श्री श्री 108 एकादशी व्रत उद्यापन श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन पंसस उमा देवी व पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी ने किया. कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर बराकर नदी जय श्री राम, जय माता दी, जय बजरंगबली के नारे के साथ पहुंची तथा कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया गया. उल्लेखनीय है कि तिलोकरी में 21 से 25 अप्रैल तक चलने वाले पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ यज्ञकर्ता इंद्रदेव पंडित तथा कृष्णदेव पंडित के पूज्य माताजी कई वर्षों से एकादशी कर रही थी इसके पश्चात व्रत का उद्यापन किया जा रहा है. समस्त वैदिक मंत्र उच्चारण यज्ञ शंकर पांडेय शास्त्री एवं शशि भूषण शास्त्री तथा उनके सहयोगियों के द्वारा संपन्न किया जायेगा. इंद्रदेव पंडित ने बताया कि सोमवार को जल यात्रा, पंचांग पूजन श्रीमद् भागवत कथा तथा 25 अप्रैल को समस्त वेदी पूजन, सज्जा दान, हवन, पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोज, कन्या पूजन एवं भंडारा के साथ एकादशी व्रत उद्यापन महायज्ञ को समापन होगा. मौके पर समाजसेवी रामलखन यादव, इंद्रदेव ठाकुर, वीरेंद्र यादव, अरुण राणा, छोटन पंडित, जितेंद्र राणा, मनोज राणा, छोटन पंडित, राजू पंडित, रूपेश पंडित, दीपेश पंडित, अर्चना कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनिता देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel