डीसी कार्यालय में महिला का हंगामा, थाना प्रभारी से हाथापाई
महिला थाना प्रभारी के साथ ही उलझ गयी
कोडरमा बाजार. समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को एक महिला ने जम कर हंगामा किया़ हंगामा की सूचना जब पुलिस को दी गयी, तो महिला पुलिस ने हंगामा कर रही उक्त महिला को शांत कराने की कोशिश की, पर आरोपी महिला वहां पहुंची महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी के साथ ही उलझ गयी और हाथापाई कर दी. इससे महिला थाना प्रभारी घायल हो गयी. ऐसे में पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया़ जानकारी के मुताबिक, छतरबर निवासी सितारा आलिया (पिता अब्दुल करीम) शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची और किसी बात को लेकर हंगामा करने लगी़ कर्मचारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब वह हंगामा करती रही, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद दलबल के साथ महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी डीसी कार्यालय पहुंची और हंगामा कर रही महिला को शांत कराने का प्रयास किया़ इससे उक्त महिला और आक्रोशित हो गयी और महिला थाना प्रभारी को धक्का दे दिया़ संतुलन खोकर महिला थाना प्रभारी गिर कर घायल हो गयी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ कर थाना ले गयी. घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है़ दर्ज मामले में महिला थाना प्रभारी ने कहा है कि वह महिला थाना में अपना कार्य कर रही थी़ इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूचना मिली कि एक महिला उपायुक्त कार्यालय में हंगामा कर रही है़ सूचना पाकर जब वहां पहुंची और उक्त महिला को समझाने का प्रयास किया, तो उसने उल्टे मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम लोगों को देख लूंगी़ काफी अनुरोध करने पर भी महिला हंगामा करती रही और इसी दौरान मुझे धक्का दे दिया, जिससे मैं संतुलन खो कर गिर गई और मेरा दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया़ इसके बाद पुलिस के सहयोग से उक्त महिला को हिरासत में लिया गया़ घटना को लेकर मामला दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है़ इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीत वाहन उरांव और कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल महिला थाना प्रभारी का इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है