बदलाव के पक्ष में खड़ा है मेहनतकश आवाम: धनंजय
कोडरमा की आवाज संसद में अब विनोद सिंह के रूप में गूंजेगी़
कोडरमा. भाजपा नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकें, इसलिए जेएनयू को लेकर झूठ फैलाती है़ भाजपा सरकार के खिलाफ जेएनयू ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार और महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा आवाज बुलंद की है़ इस बार चुनाव में कोडरमा में पैसे वालों और खून पसीना बहाने वालों के बीच लड़ाई है़ मेहनतकश आवाम बदलाव के पक्ष में खड़ा होकर भाजपा को हराने के लिए उत्साहित है़ कोडरमा की आवाज संसद में अब विनोद सिंह के रूप में गूंजेगी़ ये बातें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कोडरमा के लरियाडीह में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार मुद्दे से भाग रही है और ध्यान भटकाओ अभियान चला रही है, लेकिन जनता भाजपा और पीएम मोदी को मुद्दे से भागने नहीं देगी़ सम्मेलन की अध्यक्षता राजद नेता रामबचन यादव ने की. संचालन भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने किया़ सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि खेत खलिहान से लेकर गली मोहल्ले तक में बदलाव की लहर है. सम्मेलन को राजद नेता अवधेश प्रसाद यादव, सीपीआई नेता महादेव राम, दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति के इंद्रदेव राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, कांग्रेस नेता मनोज सहाय पिंकू, बसपा नेता प्रकाश आंबेडकर, सीपीएम नेता असीम सरकार, राजद नेता सरफराज नवाज, महेंद्र यादव, मो मुबारक ने भी संबोधित किया़ मौके पर रघुनाथ दास, महेश यादव, कन्हाई यादव, रामचंद्र यादव, सहदेव यादव, क्युमुद्दीन, समसुद्दीन अंसारी, रामेश्वर यादव, महेश सिंह, सोनू कुमार, पारस कुमार, असगर अली, लक्ष्मण रजक, गौतम कुमार, सुभाष कुमार, भीम कुमार, दामोदर दास आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है