शहर के अलग-अलग इलाकों में दो घर में चोरी

शहर में एक बार फिर आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है़ चोरों ने शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया़

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:23 PM

झुमरीतिलैया. शहर में एक बार फिर आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है़ चोरों ने शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया़ पहली घटना बजरंग नगर में व दूसरी घटना गांधी स्कूल रोड में हुई़ चोरों ने बजरंग नगर में दीपक कुमार के घर को निशाना बनाया़ दीपक ने बताया कि उनकी मां पानी टंकी के समीप स्थित एक क्वार्टर में रहती है. वे अपनी मां के पास गये हुए थे़ रविवार को वापस घर लौटने पर उन्होंने घर के अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था. चोर एस्बेस्टस शीट तोड़कर घर में घुसे थे. चोर करीब तीन लाख रुपये के जेवर और 10 हजार नकदी ले कर फरार हो गये हैं. घटना की सूचना सूचना तिलैया पुलिस को दे दी गयी है़ वहीं दूसरी घटना गांधी स्कूल रोड स्थित एक मकान से दिनदहाड़े हुई़ गृह स्वामी अरुण मोदी की बहन मनोरमा देवी ने बताया कि उनके भाई के घर को गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी के कुछ लोगों को किराये पर दिया है़ किरायेदार सुबह 10 बजे अपने काम पर गये हुए थे़ जब वे लोग रविवार की शाम को पांच बजे घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. दरवाजा अंदर से बंद था़ इसकी सूचना उनलोगों ने हमें दी. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो हमलोग दरवाजा तोड़कर अंदर गये. अंदर देखा कि भैया का कमरा खुला हुआ है. भाई के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version