मरकच्चो में दो घरों में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर

थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं लें रही है़ बुधवार रात चोरों ने बिचरिया में दो घरों से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:35 PM

मरकच्चो. थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं लें रही है़ बुधवार रात चोरों ने बिचरिया में दो घरों से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. वहीं चार घरों में चोरी का प्रयास किया गया़ घटना को लेकर पीड़ित दीपक राम ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि बुधवार को उनका परिवार एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था़ गुरुवार को जब वापस लौटे तो अपने घर का मुख्य द्वार खुला था. जब घर के अंदर गये तो सारा सामान बिखरा हुआ देखा़ घर से लगभग पौने दो लाख के जेवरात, लगभग पचास हजार का बर्तन, 50 हजार का इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े व पांच हजार रुपये नकद गायब थे. इधर, बिचरिया निवासी बीरेंद्र यादव के घर से भी चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया. चोरों ने सतीश वर्मा, रामदेव यादव, मनोज वर्मा व सुखदेव वर्मा के घर में भी चोरी का प्रयास किया़ एसआई गोविंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

अब तक आधा दर्जन से अधिक हो चुकी है चोरी की घटनाएं

थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है़ विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हाल में करीब आधा दर्जन दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चोरी हुई है़ यही नहीं ब्लॉक चौक स्थित एक दुकान में भी चोरी हो चुकी है़ चोरी की इन घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version