जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरौन चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स सह बर्तन दुकान से शुक्रवार रात लाखों रुपये का सामान व नकद चोरी हो गया. दुकान मालिक आदित्य स्वर्णकार ने बताया कि शुक्रवार रात वे दुकान बंद कर अपने घर जयनगर चले गये थे. शनिवार की सुबह जब दुकान पहुंचा, तो लॉकर टूटा हुआ था. गल्ला में रखा लगभग 39 हजार रुपया, 40-42 ग्राम सोना, साढ़े छह किलो चांदी और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान गायब था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दो ज्वेलर्स दुकान में चोरी
चंदवारा. थाना क्षेत्र के उरवां मोड़ के समीप स्थित दो ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना हुई. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने थाना में आवेदन दिया है. बबलू ज्वेलर्स के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार तड़के लगभग 3.30 बजे चंदवारा थाना के रात्रि गश्ती दल ने उन्हें फोन कर बताया कि मेरी दुकान का शटर खुला हुआ है. वहां जाकर देखा तो 25 ग्राम सोना व दो किलो चांदी गायब था. चोरी हुए आभूषण की कीमत 4.5 लाख रुपये बतायी जाती है. इधर, शिवानी ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी ने भी अपनी दुकान में चोरी होने को लेकर सनहा दर्ज करायी है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.
बिजली चोरी करते 12 लोग पकड़ाये, केस दर्ज
चंदवारा. प्रखंड के ढाब थाम व करौंजिया में बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया़ इस दाैरान 12 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया़ सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है़ साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है़ यह कार्रवाई बिजली विभाग झुमरीतिलैया की टीम ने की़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है