24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आभूषण दुकानों से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के हिरोडीह बाजार स्थित दो आभूषण दुकानों में शनिवार की रात चोरी की वारदात हुई़ चोर दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े़

जयनगर. थाना क्षेत्र के हिरोडीह बाजार स्थित दो आभूषण दुकानों में शनिवार की रात चोरी की वारदात हुई़ चोर दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े़ चोरी की वारदात झुमरीतिलैया निवासी राजकुमार वर्मा के न्यू ज्योति ज्वेलर्स व कोडरमा थाना क्षेत्र के बेलगढा निवासी चंद्रिका वर्मा के जेवर दुकान में हुई़ इसे लेकर दोनों दुकानदारों ने थाना में आवेदन दिया है़ राजकुमार वर्मा ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि उनकी दुकान से 15 लाख रुपये के जेवर व बर्तन की चोरी हुई है. वहीं चंद्रिका वर्मा की दुकान से आठ लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इधर, समाजसेवी बिरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव व पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली़

दिनदहाड़े घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 बजरंग नगर स्थित एक घर से रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे चोरों ने लाखों रुपये का आभूषण चुरा लिया. जानकारी के अनुसार देवरी की ड़ेंगाडीह (गिरिडीह) निवासी जया शर्मा (पति विकास कुमार राय) तिलैया में रामचंद्र मोदी के यहां किराये पर रहती हैं. चोरों ने उनके घर से ढाई लाख रुपये की सोने की दो चेन, 80 हजार रुपये की सोने का कंगन, डेढ़ लाख रुपये की चार जोड़ी सोने की कान बाली और सात हजार रुपये की चांदी की पायल चुरा लिया. जया की मां गीता देवी ने बताया कि जया शर्मा के पति विकास कुमार शर्मा दुबई में काम करते हैं. जया अपने एक बेटे की पढ़ाई को लेकर बजरंग नगर निवासी रामचंद्र मोदी के मकान में किराये पर रहती है़ रविवार को हम दोनों बाजार गये थे. वापस घर पहुंचे तो देखा कि एक युवक मेरी बेटी के घर से निकल रहा था. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते वह युवक वहां से निकल गया़ घर पहुंचने पर देखा कि खिड़की टूटी हुई है़ घर से जेवरात गायब थे. तिलैया पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें