15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : कर्बला नगर के एक घर से लाखों की चोरी

दो दिन पूर्व भी क़र्बला नगर व पुर्नवास में चोरों ने आधा दर्ज़न घरों से लाखो की चोरी कर ली थी़ चोरी की घटना से ग्रामीण काफी भयभीत है़

मरकच्च: थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं है़ चोरों ने शनिवार की देर रात मरकच्चो उत्तरी पंचायत के क़र्बला नगर में एक घर से लाखों की चोरी कर ली़ दो दिनों के अंदर क़र्बला नगर में चोरी की ये दूसरी घटना है़ मामले को लेकर पीड़ित क़र्बला नगर निवासी अकबर मियां ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है़ दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है की शनिवार की रात वे लोग अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात को चोर उनके पुराने मकान का ताला तोड़ घर में घुस गये तथा बक्शे को तोड़कर उसमे रखे कांसा का कई बर्तन तथा उसमें रखे आलमारी की चाबी निकाल कर तथा खोल उसमें रखे सोने चांदी के कई जेवरात व कपड़े चोरी कर ले गये. चोरी गये सामान की कीमत तीन लाख से भी अधिक बतायी जाती है़ घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली़ उल्लेखनीय है की दो दिन पूर्व भी क़र्बला नगर व पुर्नवास में चोरों ने आधा दर्ज़न घरों से लाखो की चोरी कर ली थी़ चोरी की घटना से ग्रामीण काफी भयभीत है़

डीएसइ से मिला सहायक अध्यापक संघ

कोडरमा. सहायक अध्यापक संघ ने डीएसइ नयन कुमार से मुलाकात कर उन्हें नौ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है़ संघ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र राय व महासचिव दामोदर यादव ने डीएसई श्री कुमार से मुलाकात की़ मांग पत्र के माध्यम से आकलन पास सभी सहायक अध्यापकों का अविलंब 10 प्रतिशत मानदेय बढाने, बयोमैट्रिक उपस्थिति वाले का रूका वेतन शुरू करने, बीटी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन के पूर्व तक प्रशिक्षित वाला मानदेय सुचारू रूप से देने, नगर पर्षद के सहायक अध्यापकों का मानदेय बढाने सहित कई मांगे की गयी है़ डीएसई श्री कुमार ने संघ के समस्याओं के समाधान का आश्वसान दिया है़ इधर जिलाध्यक्ष श्री राय ने दुर्गा पूजा को देखते हुए अक्टूबर माह का मानदेय पूजा से देने की मांग की है़ प्रतिनिधि मंडल में संजीत भारती, मनोज यादव, इंद्रदेव रविदास, अशोक कुमार आदि शामिल थे़

Also Read: कोडरमा के ताराटांड़ में दिखेगा पशुपतिनाथ मंदिर का प्रारूप
राजद नेता का फोरलेन में किया गया स्वागत

जयनगर. राजद नेता सह चतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे सुभाष यादव रविवार को बांझेडीह फोरलेन चौक पहुंचे़ जहां प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया़ मौके पर श्री यादव केटीपीएस प्लांट की स्थिति और विस्थापितों की समस्याओं से अवगत हुए़ उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि 20-24 के लोकसभा चुनाव में हम लोगों का इंडियन गठबंधन मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे और आने वाला समय हम लोगों का आयेगा़ सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाय़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें