मरकच्चो़ मरकच्चो गोलीकांड की 22वीं बरसी पर बुधवार को मरकच्चो शहीद मैदान स्थित शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर माले कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व शहीद महेश सिंह की पत्नी संगीता देवी सहित महागठबंधन व भाकपा माले के नेताओं ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान मरकच्चो में रैली भी निकाली गयी, जो शहीद मैदान पर पहुंच जन संकल्प सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में आज किसानों की जमीन को लूटने को साजिश चल रही है. कार्पोरेट कंपनियाें को किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन दी जा रहीं है. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि झारखंड प्रदेश की जनता ने अपने संघर्षों की बदौलत भाजपा को यहां से उखाड़ फेंकने का काम किया है, लेकिन ये संघर्ष कोडरमा के लिए अधूरा रह गया, क्योंकि कोडरमा लोकसभा व विधानसभा में हम भाजपा को नहीं उखाड़ पाये. सरकार द्वारा जो जनहित के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रहीं, लेकिन भाजपा द्वारा अंचल व थाना में लगाये गये भ्रष्टाचार के कारण अंचल व थाना के लोग ईमानदारी दिखाने की जगह लोगों को सताया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, इब्राहिम अंसारी, रामेश्वर चौधरी, अशोक यादव, विनोद पांडेय , तुलसी राणा, भागीरथ सिंह, असगर अंसारी, सरयू यादव, सहदेव यादव, राजेंद्र मेहता, अशोक यादव, बहादुर यादव, एम चंद्रा, राजेंद्र यादव, दिलीप ठाकुर, सहदेव दास, महादेव दास, दशरथ यादव, भुनेश्वर सिंह, अफसाना खातून, गुलाम मुस्तुफा, राजेंद्र साव, राजकुमार साव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है