पार्टी, पैसा और पसीने के बीच है लड़ाई : शालिनी
विधानसभा चुनाव में कोडरमा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रही पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने सोमवार को डोमचांच प्रखंड, कोडरमा नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया़
कोडरमा. विधानसभा चुनाव में कोडरमा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रही पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने सोमवार को डोमचांच प्रखंड, कोडरमा नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता बाइक से रैली की शक्ल में शालिनी के साथ चल रहे थे़ शालिनी ने झंडा चौक पर सभा को संबोधित किया़ उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल विधानसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि यह कोडरमा के मान-सम्मान और वजूद की लड़ाई है़ मैं मेहनत का मेहनताना मांगने आयी हूं. परिवर्तन की इस लड़ाई में हर एक शख्स को शालिनी बन कर खड़ा होना होगा़ विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 वर्षों में जनता के लिए काम किये होते तो बड़े नेताओं के नाम पर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती़ आज शहर में पानी और बिजली की समस्या विकराल है़ हमें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो कोडरमा के लिए नेतृत्व करे. शालिनी ने कहा कि कुछ लोग धन बल का सहारा लेकर कोडरमा को अंधकार में भेजना चाहते हैं, लेकिन अब कोडरमा की जनता को प्रहरी और रक्षक बनकर इन कोशिशों को नाकाम करना है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है