11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति व विरासत को बरकरार रखने की जरूरत : अन्नपूर्णा

मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा कार्यक्रम और नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया़

कोडरमा. मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा कार्यक्रम और नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में भाजपा के सांसद, विधायक, वरीय नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और गणमान्य शामिल हुए़ इस दौरान आयोजित पतंग महोत्सव में आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजी रही. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व अन्य ने पतंगाबाजी का आनंद लिया. वहीं इसके बाद सभी ने दही-चूड़ा, तिलकुट, खिचड़ी और पकौड़ी का लुत्फ उठाया. वहीं कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि यह आयोजन हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करता है़ हमारी नयी पीढ़ी धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है, जिसे बचाये रखना हमारी जिम्मेदारी है़ भारतीय संस्कृति व विरासत को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में कई कार्य हो रहे हैं. इस तरह का आयोजन से लोगों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने व जानने का अवसर मिलता है़ मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 70% आबादी तक काम पहुंचाया है़ दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में बदला जा रहा है़ यहां स्वच्छ पानी, शौचालय, पोषण वाटिका, बिजली और स्मार्ट टीवी की व्यवस्था है़ इन केंद्रों में बच्चों की पढ़ाई और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है़ नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नयी योजनाएं लागू की जा रही हैं. अन्नपूर्णा ने बताया कि तिलैया डैम के विकास के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे, जिससे पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे़ राजधनवार में केंद्रीय विद्यालय को भी स्वीकृति मिल गयी है़ कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति मनायी और अपनी संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया़ इस अवसर पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, जमुआ विधायक मंजू देवी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, निरंजन राय, अनूप संथालिया, मनोज भुइयां भी पहुंचे व दही चूड़ा का आनंद लिया़ मौके पर व्यवसायी सुरेश झांझरी, संगीता शर्मा, सुरेश जैन, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, राजकुमार यादव, रमेश सिंह, डॉ़ नरेश पंडित, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, नितेश चंद्रवंशी, भैया अभिमन्यु प्रसाद, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, कृष्णा ब्रहपुरिया, मुक्ता ब्रह्मपुरीया, संतोष चौधरी, कांति देवी, आशा खेतान, रंजीता सेठ, सुनील पंडित, बासुदेव यादव, अर्जुन यादव, राजेश यादव, विकास यादव, विनय कुमार बेलू, संजय शर्मा, कैलाश चौधरी, महेश दारूका, ब्यूटी सिंह, अरविंद सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सुनील अग्रवाल, वीरेंद्र मेहता, दिनेश यादव, जयप्रकाश वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, जूही दास गुप्ता आदि उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें