मरकच्चो/डोमचांच. कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी विनोद सिंह ने बुधवार को डोमचांच प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ जनसंपर्क के दौरान उनके साथ राजद के जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव, कांग्रेस प्रदेश सचिव पिंकू सहाय, अवधेश सिंह यादव भी थे़ नवलशाही चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में संसद में कोडरमा की आवाज नहीं सुनायी दी, रोजी, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दे गौण रहे़ उन्होंने कहा कि नीतियों के निर्धारण के लिए जनता सांसद का चुनाव करती है, लेकिन कोडरमा के लिए दुर्भाग्य है कि न ढिबरा को लेकर कोई नीति बनी और न ही श्रमिकों के पलायन को लेकर कोई नीति बन पायी. जिप अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है़ मौके पर महेंद्र यादव, मो नसीम, मो मोइन, मो कलीम समेत कई लोग मौजूद थे़ नवलशाही के बाद विनोद सिंह ने नवादा चौक, खरखार, बंगाखलार, ढाब, जानपुर, पारहो, सपही, ढोढाकोला, सिमरिया समेत कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की और जनता से रू-ब-रू हुए़ इन इलाकों में पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया़ यहां विनोद सिंह ने कहा कि जनता में भाजपा और उसके सांसद के प्रति काफी गुस्सा है़ गुस्सा होना भी लाजिमी है, क्योकि जनता से सिर्फ वोट लेने का रिश्ता नहीं होता़ भाकपा माले की समझ है जनता से वोट लेने से ज्यादा उनकी जरूरतों और समस्याओं के साथ खड़ा रहना़ कोडरमा में ढिबरा, पत्थर, क्रशर का व्यापार हाशिये पर चला गया है़ कोडरमा के आम जनमानस को पिछले कई सालों से छला गया है़ मौके पर राजद युवा जिलाध्यक्ष मनोज रजक, सीपीएम नेता असीम सरकार, रमेश प्रजापति, वैद्यनाथ मेहता, संजय दास, भागीरथी सिंह, शब्बीर आलम, मंजूर आलम, राजेंद्र मेहता, राजेंद्र साव, बिनोद पांडेय, विश्वनाथ सिंह, मेघलाल सिंह, मो अशरफ, वीरेंद्र यादव, मो नसीम, राजू पासवान, शैलेंद्र सिंह, चांद आलम, बबन मेहता, किशन मेहता व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है