झुमरीतिलैया. सूर्य उपासना का पर्व इतवारी छठ को लेकर शनिवार को व्रतियों ने विधि-विधान के साथ खरना का प्रसाद तैयार कर उसे ग्रहण किया़ पूजा के बाद व्रतियों ने अपने परिवार और लोगों में प्रसाद का वितरण किया़ खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हुआ जो रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध देने के साथ संपन्न होगा. इतवारी छठ को लेकर शहर से ग्रामीण इलाके तक में उत्साह है़ बाजार में रौनक है़ शनिवार को शहर के झंडा चौक, स्टेशन रोड और विभिन्न बाजारों में छठ की तैयारियों को लेकर जबरदस्त भीड़ दिखी़ श्रद्धालु और उनके परिवार सुबह से ही पूजा की सामग्री, फल और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने बाजार में पहुंचे़ पूजा के लिए विशेष फलों की मांग के कारण बाजार में रौनक देखते ही बन रही थी़ लोगों ने नारियल, केला, सेब, पानी फल, महताब, अमरूद, संतरा, अदरक, गाजर, शरीफा और बेर जैसी चीजें खरीदी. इस बार फलों के दाम काफी ऊंचे रहे़ नारियल 80-100 रुपये जोड़ा, केला 50 रुपये दर्जन, सेब 100 रुपये प्रति किलो, पानी फल 60 रुपये किलो, महताब 60 रुपये प्रति पीस, अमरूद 80 रुपये किलो, संतरा 100 रुपये प्रति 1.5 किलो, अदरक 10 रुपये प्रति पीस, गाजर 10 रुपये प्रति जोड़ा, शरीफा 160 रुपये किलो और बेर 120 रुपये किलो बिका़ महंगाई के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था में कोई कमी नहीं दिखी़
घंघरी छठ घाट पर गंगा आरती हुई
जयनगर. प्रखंड के घंघरी छठ घाट पर आयोजित सात दिवसीय आयोजित मेला के दौरान गंगा आरती का आयोजन किया गया़ इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़ गंगा आरती के बाद मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उल्लेखनीय है कि यहां इतवारी छठ तक मेला रहेगा़ गंगा आरती में घंघरी, डहुआटोल, बाराडीह, बीरेंद्र नगर आदि गांव के लोग शामिल हुए़ मेला का समापन 15 नवंबर को महाभंडारा के साथ होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक रामप्रसाद सिंह, महेश सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव महेश पांडेय, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, मीडिया प्रभारी परमानंद गिरि, मेला संचालक देवेंद्र उर्फ बबलू राणा, शशि कुमार पांडेय व अवित सिंह लगे है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है