कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं : सुभाष

राजद प्रधान कार्यालय विशुनपुर आश्रम रोड में रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी की समीक्षा बैठक हुई़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने की़

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:30 PM

कोडरमा. राजद प्रधान कार्यालय विशुनपुर आश्रम रोड में रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी की समीक्षा बैठक हुई़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने की़ मौके पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धाओं को संगठित करने का कार्य जारी रहेगा़ चुनाव परिणाम राजद के अनुकूल नहीं आया, लेकिन राजद कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है़ राजद कोडरमा में सामाजिक न्याय के विचारधारा को मानने वाले छुटे योद्धाओं को जोड़ने के संघर्ष करेगी़ उन्होंने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने और सीएम हेमंत सोरेन को दुबारा सत्ता संभालने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य राजद करेगी़ राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार एससी-एसटी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों की हितों की रक्षा करेगी़ राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं समेत कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राजद शिद्दत से कार्य करेगी़ समीक्षा बैठक में नगर पर्षद झुमरीतिलैया के 74 बूथ, नगर पंचायत के 23 बूथ और कोडरमा प्रखंड के 74 बूथों की बूथवार समीक्षा की गयी. इन तीनों क्षेत्रों के 171 बूथों पर राजद को प्राप्त मत और कमियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने आंकलन कर अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की़ साथ ही भविष्य में बेहतर परिणाम के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया़ इस अवसर पर डॉ जावेद अख्तर, महेश यादव, सरफराज नवाज खान, दीपक यादव, मो मोजहिर, मन्नान खान, अमरजीत कौर, बिनोद यादव, विजय यादव, शंकर दयाल यादव, घनश्याम तुरी, डालो पासवान, अरुण पासवान, संजय दास, रामबचन यादव, मंटू यादव, सुरेश कुमार, टुकलाल यादव, कन्हाई यादव, टुकलाल यादव, कुलदीप यादव, बिनोद यादव, विक्रम यादव, जैकी यादव आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version