आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

दामोदर घाटी निगम द्वारा ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते सोमवार की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण झारखंड बिजली बोर्ड (जेएसईबी) के जेएसईबी-1 और जेएसईबी-2 फीडर बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:15 PM

झुमरीतिलैया. दामोदर घाटी निगम द्वारा ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते सोमवार की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण झारखंड बिजली बोर्ड (जेएसईबी) के जेएसईबी-1 और जेएसईबी-2 फीडर बंद रहेंगे. उक्त जानकारी अधीक्षण अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान सतगावां, मरकच्चो, जयनगर, डोमचांच और कोडरमा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है. डीवीसी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रखरखाव कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि काम को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे इस दौरान बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version