कोडरमा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गुरुवार को कोडरमा पहुंचे़ यहां उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया़ जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. मतदान केंद्र पर आने में असमर्थ 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी मुहैया करायी जा रही है़ वहीं मतदान केंद्र तक आने में असमर्थ वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो/टोटो की व्यवस्था करायी गयी है. इससे पहले वे पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर पहुंचे और निर्वाचन कार्य कर रहे बीएलओ से मतदान केंद्र की न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली़ साथ ही उनके द्वारा की गयी तैयारियों एवं भरे गये विभिन्न प्रपत्रों, अब्सेंट, शिफ्ट, मृत (एएसडी) सूची, मतदान केंद्र जागरूकता समूह और वाेलेंटियर से संबंधित सूची का अवलोकन किया़ साथ ही वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना और इस कार्य में तेजी लाकर शीघ्र वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया़ उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में सुनिश्चित करने की बात कही़ साथ ही भीषण संभावित गर्मी को देखते हुए हरेक मतदान केंद्र पर शेड के साथ-साथ शीतल पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ यही नहीं, इन सभी सुविधाओं की सूचना से मतदाताओं को अवगत कराने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया़
वाेलेंटियर व जागरूकता समूह के सदस्यों से की बात
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय पुरनाडीह डोमचांच, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय विंडोमोह डोमचांच, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यापुरी व राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेलाटांड़ झुमरीतिलैया स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने वाेलेंटियर एवं मतदान केंद्र जागरूकता समूह के सदस्यों से बातचीत कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में जाना़ उन्होंने वाेलेंटियर को ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की सीख दी. कहा कि वे दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के दिन सहयोग करें. इससे मतदान प्रक्रिया में सुगमता आयेगी़ उन्होंने मतदान कक्ष का निरीक्षण कर वहां पंखा एवं लाइट की सुविधा के साथ मतदान पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट को बैठाने की तैयारी को जाना़ साथ ही मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए शुद्ध जल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया़ उन्होंने शौचालय में रनिंग वाटर कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया़ मौके पर डीसी मेघा भारद्वाज, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है