कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कलाली रोड निवासी कुमार गौरव के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने यहां से लाखों रुपये के गहने उठा ले गये. घटना के वक्त परिवार को कोई समस्य घर में मौजूद नहीं था. सभी लोग शादी समारोह में थाना क्षेत्र के बजरंग नगर गये हुए थे. सुबह लौटने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई़.
इस संबंध में परिवार के कुमार गौरव ने बताया कि वह कलाली रोड स्थित जागेश्वर प्रसाद वर्णवाल के मकान में एक वर्ष से किराये पर रह रहा है़ वह मूलत: बिहार के नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुघडी का रहने वाला है़ वह अपने किराये के मकान में शारदा जेनरल स्टोर चलाता है़ 13 मई को दिन के करीब दो बजे परिवार के सभी लोग बजरंग नगर स्थित अपने साला जितेंद्र वर्णवाल के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये थे.
शनिवार की सुबह 7:30 पर लौटे, तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर के कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा है़ अलमीरा का ताला टूटा हुआ पाया और अलमीरा से 25 हजार नकद समेत सोने और चांदी के कई गहने गायब थे. कुमार गौरव ने बताया कि चोरी गये सामान में सोना का चेन, मंगलसूत्र, सोना की बाली दो पीस, छह पीस अंगूठी, सोने का हार, टॉप्स एक पीस सोने का,दुर्गा जी और बजरंगबली का सोने से बना लॉकेट, चांदी का 10 पीस पायल, बिछिया समेत चार पीस कलाई घड़ी शामिल हैं.
इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. घटना को लेकर कुमार गौरव ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने चोरी की घटना में शामिल आरेापियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है़