मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह, ताराटांड़ आदि गांवों में शुक्रवार की रात चोरों ने कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित यशोदा के अनुसार उनके ही आंगन में स्थित संतोष सिंह के कमरे का ताला तोड़ लगभग डेढ़ लाख के जेवरात व दो हजार नकद सहित कई अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. संतोष सिंह अपने किसी परिजन के कही गये हुए थे. चोरों ने उसी आंगन में स्थित राजकुमार सिंह के घर का भी ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. यशोदा देवी के भी घर में घुस चोरी का प्रयास कर रहे थे, तभी उनकी नींद खुल गयी और चोर वहां से भाग निकले. इसके अलावे चोरों ने ताराटांड निवासी मनीर मियां के घर का ताला तोड़ स्कूल बैग में रखे सामानों को लेकर चलते बने. कुछ दूर आगे जाकर उसमे रखे कपड़े निकाल कर स्कूल बैग को फेंक दिया. ताराटांड़ निवासी बशारत मियां के घर का ताला तोड़ कर 1200 रुपये नकद, कपड़ा सहित कई सामान चाुरा लिया. चोरों ने अनिल सिंह व मो अब्बास के घर में भी चोरी का प्रयास किया. घटना की जानकारी पीड़ित परिवारों द्वारा नवलशाही थाना पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है