यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का है : डॉ मोहन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हर मंत्री के पास अवैध कोरोड़ो रुपये हैं. यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का मौका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:23 PM

कुंदा़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हर मंत्री के पास अवैध कोरोड़ो रुपये हैं. यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का मौका है. देश में संविधान का शासन हो, गणतंत्र की स्थापना हो व जनता जनार्दन से निकल कर जनता का सरकार बने, लेकिन बहुत दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस व उसके साथ वालों को कभी पसंद नहीं आया. ये अपने पुरखों की सरकार बनाते हैं. पहले जवाहरलाल नेहरू फिर सोनिया गांधी. उसके बाद राजीव गांधी के बाद कितने गांधी परिवार आये. ठीक उसी प्रकार झारखंड के हेमंत सोरेन भी उसी खानदान में आ गये. इसका बस चलता तो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना देते. उक्त बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही. वे शुक्रवार को जनता हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासनकाल में ही सही अर्थों में लोकतंत्र की स्थापना को चालू किया. मोदी जी ने जो कहते वह करते हैं. इस बार झारखंड के सभी सीटों से महागठबंधन के उखाड़ फेंकेंगे. राज्य में भाजपा की सरकार बननी तय है. मोदी जी का एलान सबका साथ सबका विकास के तहत क्षेत्र में तेजी से विकास किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जिस तरह से मुझे आप सभी का आशीर्वाद दिये हैं, ठीक उसी प्रकार एनडीए प्रत्याशी को देकर विजयी बनाये. इस अवसर पर लोजपा प्रत्याशी, जमुई के सांसद अरुण भारती, विद्या सागर आर्य, मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोगता, गंदौरी साव, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, दिव्या भोगता, अनीता देवी, घनश्याम यादव, रवींद्र भारती समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version