दुकान में सामान चोरी करते महिला सहित तीन पकड़ाये
थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड कोडरमा बाजार स्थित शिव पान दुकान में सामान चोरी करते एक महिला सहित तीन आरोपियों को गुरुवार को रंगेहाथ पकड़ कर दुकानदारों ने पुलिस के हवाले कर दिया़.
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड कोडरमा बाजार स्थित शिव पान दुकान में सामान चोरी करते एक महिला सहित तीन आरोपियों को गुरुवार को रंगेहाथ पकड़ कर दुकानदारों ने पुलिस के हवाले कर दिया़. आरोपियों में एक महिला, एक युवती और एक नाबालिग शामिल है़ दुकान मालिक सोनू कुमार ने बताया कि उसकी दुकान से दो दिसंबर को एक पेटी बिस्कुट, एक पेटी शैम्पू और एक पेटी साबुन की चोरी एक महिला द्वारा की गयी थी़ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना रिकार्ड हुई थी़ महिला की भी पहचान हो गयी थी़ एक महीने के बाद गुरुवार को उक्त महिला पुनः दुकान में पहुंची और चोरी करने का प्रयास किया़ इसी दौरान उसे पहचान लिया और आसपास के दुकानदारों के सहयोग से उसे पकड़ लिया़ इसके बाद महिला ने लोगों से माफी मांगते हुए, पूर्व में की गयी चोरी के सामान की भरपाई करने की बात कहते हुए छोड़ देने की गुहार लगाने लगी़ कोडरमा पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ महिला अपना घर रजौली बिहार बता रही है़ समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है