झुमरीतिलैया. मिशन रेल सुरक्षा के तहत कोडरमा स्टेशन के यार्ड से 30 प्लेट तथा पेन्ड्रोल क्लिप चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया़ आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि इस मामले में आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में मामला दर्ज किया गया है़ मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ धनबाद व कोडरमा के बल सदस्यों द्वारा गश्त व निगरानी के क्रम में कोडरमा स्टेशन के पूर्वी यार्ड के पास से तीन व्यक्ति राजा कुमार (पिता अर्जुन प्रसाद यादव, निवासी परिया पुस्तकालय रोड, वार्ड नंबर 6, थाना बरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार), सुमित कुमार (पिता सतीश यादव, निवासी सोकी पुल परिया, थाना बरियापुर, जिला मुंगेर) तथा अंशु कुमार (पिता स्व बलराम मंडल, निवासी बहादुरपुर, थाना बरियारपुर, जिला मुंगेर) को तीन फिश प्लेट व 50 पेन्ड्रोल क्लिप के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया़ इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए तीनों को रेल न्यायालय धनबाद भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है