कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में गत दिन हुई चोरी व भादेडीह में लोहा चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इनमें मो आबिद, मो आफताब दोनों निवासी धनबाद के अलावा रवि कुमार निवासी गांधी स्कूल रोड़ तिलैया शामिल है़ं धनबाद से पकड़े गये दो आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है़ बताया जाता है कि रेलवे कॉलोनी में चोरों ने गत दिन संजू देवी (पति अजय कुमार) के घर पर चोरी की थी. वहां से लाखों रुपये के जेवरात व नकद लेकर फरार हो गये थे. घटना के वक्त पीड़ित परिवार घर पर नहीं था़ वापस आने पर घटना की जानकारी मिली, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी़ इस दौरान धनबाद से आबिद व आफताब को गिरफ्तार किया गया़ इनके पास से चोरी की घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद की गयी है. इधर, पुलिस ने भादेडीह के एक मकान से लोहा चोरी करने के आरोप में रवि कुमार नामक युवक को गिरफ़्तार किया है़ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया़
चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, बाइक जब्त
चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement