profilePicture

मरकच्चो में छापा, गिरिडीह के तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बाइक बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:36 PM
an image

मरकच्चो. पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बिजली विभाग का कर्मी बन कर लोगों से संपर्क कर उनका बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर पैसों की ठगी करते थे़ पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद किया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय रोहित गोस्वामी (पिता रूपलाल गोस्वामी, निवासी बाघेडीह), 18 वर्षीय रोहित कुमार मंडल (पिता महेंद्र मंडल निवासी, बेहराडीह) व 18 वर्षीय सतीश वर्मा (पिता कामेश्वर महतो, निवासी मलिडीह) शामिल हैं. तीनों गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह मरकच्चो थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर बिजली विभाग का कर्मी बन कर लोगों से संपर्क कर उनका बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है़ इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने एवं इनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पाया गया कि इनके द्वारा लोगों को फोन करके यह बताया जाता था कि उनका बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है, अगर उन्हें अपना कनेक्शन चालू रखना है, तो इनके द्वारा दिये गये नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता था़ उसके बाद व्हाट्सप पर एक लिंक भेजा जाता था, जिसपर क्लिक करते ही इन अपराधियों द्वारा मोबाइल को हैक कर पैसों की ठगी की जाती थी़ इस संबंध में मरकच्चो थाना में मामला दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक डोमचांच विनोद कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, तकनीकी शाखा के कर्मी व जवाहन शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version