अनुकंपा के आधार पर तीन को मिली नौकरी
डीसी मेघा भारद्वाज ने बुधवार को अनुकंपा के आधार पर बहाल तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा़ रुचि पांडेय और रोनाल्ड अंकित लकड़ा को निम्नवर्गीय लिपिक और सन्नी कुमार को चौकीदार पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया़
कोडरमा बाजार. डीसी मेघा भारद्वाज ने बुधवार को अनुकंपा के आधार पर बहाल तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा़ रुचि पांडेय और रोनाल्ड अंकित लकड़ा को निम्नवर्गीय लिपिक और सन्नी कुमार को चौकीदार पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया़ नियुक्ति पत्र देने के उपरांत उपायुक्त ने तीनों अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए. विभागीय निर्देशानुसार बेहतर तरीके से सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने को कहा़ मौके पर डीइओ अविनाश राम, प्रधान लिपिक तरुण लाल आदि मौजूद थे़
मैट्रिक-इंटर परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर बैठक
कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई़ इस दौरान जिले में वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए जिले में परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही परीक्षा केंद्र बनाये जानेवाले स्कूलों/कॉलेजों के बाबत जानकारी ली गयी. इस अवसर पर डीएसपी रतिभान सिंह आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है