कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवांमाइल घाटी में शनिवार को फ्लाई ऐश लदे तीन हाइवा के ब्रेकडाउन हो जाने के कारण घाटी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ जाम के कारण झारखंड और बिहार सीमा पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. दोनों ओर से वाहन रेंगते हुए गुजर रहे हैं. जाम में फंसे सवारी वाहनों के यात्रियों खास कर महिलाओं और बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ हालांकि, जाम की खबर मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और काफी मशक्कत से जाम को हटाया़ बावजूद जाम में फंसे वाहनों में सवार यात्रियों को करीब तीन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा़
बाइक की चोरी
मरकच्चो. थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत से चोरों ने एक बाइक (जेएच12-0506) चुरा ली. इसे लेकर मरकच्चो उत्तरी पंचायत के करबला नगर निवासी मुमताज अंसारी ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है़ श्री अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम वे अपनी बाइक से मरकच्चो काली मंडप के समीप लगे मीना बाजार गये थे़ उन्होंने बाइक को सड़क किनारे स्थित फर्नीचर दुकान के पीछे खड़ी की थी. लौटने पर बाइक वहां नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है